दरवाजे से खड़ी ट्रैक्टर को अज्ञात चोरों ने चुराया।

दुर्गावती से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती (कैमूर) ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सावठ गांव से रविवार की बीती रात दरवाजे से खड़ी एक ट्रैक्टर को अज्ञात चोरो ने चुरा लिया। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार बालेश्वर कुशवाहा प्रतिदिन की भांति अपने दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ा करके रात में सो रहे थे। जब सुबह नींद खुली तो बालेश्वर कुशवाहा  दरवाजे पर ट्रैक्टर नहीं देखकर आवाक रह गए। इधर-उधर काफी खोजबीन करने के बाद थाने पर पहुंचकर तत्काल दुर्गावती थाने में एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट