ठंड के मौसम में पशुओं की करें उचित देखभाल- डा.आलोक सिंह

राजेश चौबे की रिपोर्ट

सुइथाकला।विकासखण्ड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर के प्रतिष्ठा परक पशु चिकित्सक डा.आलोक सिंह पालीवाल ने ठंड के मौसम में पशुओं की समुचित देखभाल हेतु पशुपालकों को जानकारी देने के साथ हीं पशुुओं की बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया।उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में पशुपालन करते समय पशु प्रबंधन ठीक न होने से मवेशियों को ठंड लगने का खतरा रहता है जिससे  उनके बीमार होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है,इसलिए ठंड के मौसम में पशुओं की उचित देखभाल आवश्यक है।पशुओं के उचित देखभाल हेतु विशेष जानकारी देते हुए डा.पालीवाल ने कहा कि ठंड के मौसम में पशुओं को कभी भी ठंडा चारा नहीं देना चाहिए।हरा चारा व  मुख्य चारा एक से तीन के अनुपात मिलाकर खिलाना चाहिए। पशुओं के आवास प्रबंधन का समुचित ध्यान रखते हुए दरवाजे व खिड़कियों में पर्दा लगाने के साथ हीं पशुशाला की फर्श पर पुआल,भूसा तथा सूखी पत्तियों को बिछाना आवश्यक है।धूप होने पर हीं पशुओं को बाहर निकालना चाहिए।सर्दियों में होने वाले रोगअफारा,निमोनिया,ठण्ड लगना, खुरपका,मुहंपका,गला घोंटू,आदि रोगों से सम्बन्धित टीकाकरणअवश्य कराना चाहिए। रोग के लक्षण दिखाई देते हीं पशुपालक नजदीकी पशु चिकित्सालय से सम्पर्क कर त्वरित उपचार करायें।इस अवसर पर अबिनाश सिंह,राम नयन,नन्द लाल बिन्द,राम सूरत आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट