भिवंडी मनपा में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, महान समाज सुधारक को दी गई श्रद्धांजलि

भिवंडी। भिवंडी-निज़ामपुर शहर महानगरपालिका मुख्यालय में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। यह आयोजन सामान्य प्रशासन विभाग के 18 फरवरी 2025 के परिपत्रक तथा मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था.कार्यक्रम की शुरुआत महापालिका मुख्यालय के भूतल पर महात्मा फुले की प्रतिमा पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके द्वारा पुष्पहार अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर की गई। इस अवसर पर उपायुक्त (मुख्यालय) रोहिदास दोरकुलकर, उपायुक्त (स्वास्थ्य) विक्रम दराडे, उपायुक्त (कर) बालकृष्ण क्षीरसागर, सहायक आयुक्त (कर) नितीन पाटिल, अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार, समाज कल्याण विभाग प्रमुख नितेश चौधरी, और क्रीड़ा एवं सुरक्षा विभाग प्रमुख  मिलिंद पळसुले सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने महात्मा फुले के विचारों और सामाजिक योगदान को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा ली। यह आयोजन सादगीपूर्ण वातावरण में, लेकिन प्रेरणादायी भावना के साथ संपन्न हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट