रवींद्र चव्हाण के हाथों भव्य रूप से "भिवंडी ऑलिंपिक 2025" का शुभारंभ

भिवंडी।  भिवंडी शहर के खेल प्रेमियों और होनहार युवाओं के लिए आज का दिन गर्व और प्रेरणा से भरा रहा, जब "भिवंडी ऑलिंपिक 2025" क्रीड़ा महोत्सव का भव्य उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्याध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के शुभहस्ते संपन्न हुआ। यह आयोजन भिवंडी पश्चिम के लोकप्रिय विधायक महेश चौघुले की संकल्पना और अथक प्रयासों का परिणाम है, जिनका उद्देश्य भिवंडी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। उद्घाटन समारोह की शुरुआत आकर्षक संचलन और मान्यवरों को दी गई सलामी से हुई, जिसके बाद जोरदार फटाखेबाजी ने समारोह को और भी रोमांचक बना दिया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।

भिवंडी ऑलिंपिक 2025 में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, व्हॉलीबॉल जैसे टीम खेलों के साथ-साथ एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम जैसे व्यक्तिगत खेलों का भी समावेश किया गया है। कुल 25 विभिन्न खेलों में हजारों युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो आने वाले दस दिनों तक अपनी प्रतिभा और मेहनत का परिचय देंगे। इस अवसर पर मान्यवरों ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन भिवंडी जैसे शहर के लिए एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को न केवल मंच मिलेगा, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होगी। विधायक महेश चौघुले ने अपने उद्बोधन में कहा, "भिवंडी ऑलिंपिक का उद्देश्य सिर्फ खेल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को संपूर्ण विकास की दिशा देना है। आने वाले समय में यहीं से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे।"

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट