अवैध हुक्का पार्लर पर पुलिस का छापा, दो मादक माफिया के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गांजा माफियों पर भिवंडी पुलिस ने जहाँ शिकंजा कसना शुरू किया है.वही पर शहर में अवैध रुप से हुक्का पार्लर चालकों ने तांडव मचा कर रखा हुआ है.पुलिस द्वारा आऐ दिन हुक्का पार्लर मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है.इसी क्रम में कोनगांव पुलिस ने हुक्का पार्लर पर छापा मारकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.वही पर लगभग 3720 रुपये के मुद्देमाल भी जब्त किया है.मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के कोनगांव पुलिस स्टेशन अंर्तगत स्टायलों फर्नीचर के पीछे स्थित वाईल्ड लाॅन नामक होटल में अवैध रूप से हुक्का पार्लर चलाये जाने की जानकारी कोनगांव पुलिस को मिली थी.कोन गांव पुलिस ने होटल पर छापा मारकर लगभग 3720 रुपये कीमत के हुक्का, तंबाकू तथा अन्य मुद्देमाल जब्त कर लिया है.इसके साथ हुक्का पार्लर का व्यवसाय करने वाले शोहेल गफार शेख (23) निवासी भोईवाडा कल्याण व अजित दारासिंग चव्हाण (22) निवासी कोनगांव के खिलाफ भादंवि के कलम 188,269 सहित महाराष्ट्र राज्य सिगरेट तंबाखू  उत्पादन अधिनियम 2018 के कलम 4,21(क) सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा 339,133 प्रमाणे गुनाह दाखल किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट