शहर की समस्याओं को लेकर मनपा आयुक्त नें अन्य उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक

फुटपाथ होंगे अतिक्रमण मुक्त, सुधरेगी ट्रैफिक की समस्या 

कल्याण : कल्याण में नागरिक समस्या को लेकर मनपा मुख्यालय में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें केडीएमसी कमिश्नर डा.विजय सुर्यवंशी और ट्रैफिक विभाग के डीसीपी बालासाहेब पाटील के अलावा कल्याण के सहायक पुलिस आयुक्त अनिल पोवार, ट्रैफिक विभाग इंचार्ज सुखदेव पाटील, सिटी इंजीनियर सपना कोली सहित आरटीओ और मनपा के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में रिक्शा स्टैंड के लिए समुचित नियोजन,फ़ुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई,शहरभर में साइन बोर्ड और 15 दिनों के भीतर सिगनल प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करना मुख्य उद्देश्य है। आयुक्त डा.सुर्यवंशी ने कहा कि फुटपाथ को लेकर प्रशासन गम्भीर है और हम कड़क कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाएंगे। ट्रैफिक विभाग के डीसीपी बालासाहेब पाटील ने कहा कि लापरवाह रिक्शा चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आरटीओ और युनियन की मदद से रिक्शा स्टैंड को व्यवस्थित किया जाएगा। मनपा आयुक्त ने यह भी कहा कि शहर में जहां-तहां बोर्ड लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और इसके लिए ट्रैफिक विभाग से विचार विमर्श किया जा रहा है।
बतादें कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था इस कदर चरमराई है कि हर कोई परेशान है। पांच मिनट की जगह लोगों को घण्टों ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बैठक में नए डीसीपी बालासाहेब पाटील ने भरोसा दिया कि बहुत जल्द ट्रैफिक समस्या को नियंत्रित कर लिया जाएगा। उन्होंने पत्रीपुल,पलावा और दुर्गाडी के पास बन रहे नए पुलों का जिक्र करते हुए कहा कि  इन जगहों पर जल्द समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को ट्रैफिक समस्या से मुक्ति मिल सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट