प्रधानमंत्री के छोटे भाई ने सतुआ बाबा आश्रम में की पूजा

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ आश्रम पहुंचे। यहां पारदेश्वर शिवलिंक का षोडषोपचार बिधि से पूजन किया। गंगा जल से अभिषेक किया।

सतुआ बाबा संतोष दास ने पूजा अर्चना कराई। उन्होंने कहा कि बाबा का दर्शन, मां गंगा, काशी मणिकर्णिका, सतुआ बाबा आश्रम यह सब काशी यात्रा के तीर्थ हैं, जिनके दर्शन से ऊर्जा का संचय होता है। जब कभी काशी आता हूं तो लगता है कि मैं किसी अलग  लोक में आगया हूं। संस्कृत छात्रों से वेद मन्त्र सुने और भेंट दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट