तीन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार. 08 मोटरसाइकिल जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 08 मोटरसाइकिल बरामद किया है. जिसके कारण मोटरसाइकिल चोरी की आठ घटनाओं का पर्दाफाश भी हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दापोडा स्थित मानस पेट्रोल पम्प पर एक मोटरसाइकिल चोर, चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए आने वाला है.सूचना मिलने के बाद भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे,पुलिस निरीक्षक( गुन्हे) रविन्द्र वाणी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक व्हरकाटे,पुलिस हवलदार सातपुते,पुलिस नाईक सोनगिरे,पाटिल, गावडे,महाले, पुलिस सिपाही जाधव,वंडगार,सिरसाढ आदि पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाकर अकरम इफ्तेखार खान (25) निवासी रोशन बाग और गोपाल किशोर पाटिल (24) निवासी अण्णा भाऊ साठेनगर को गिरफ्तार किया.उनसे पूछताछ करने पर तीसरे साथी‌ चोर की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई. नारपोली पुलिस ने तत्काल कैलाश नगर पहाड़ी निवासी मकसूद अफताब शेख (19) को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार तीनों मोटरसाइकिल चोरो के पास से एक्टिवा, हिरो होडा सहित दो बुलेट मोटरसाइकिल कुल आठ चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किया.जिसकी कुल कीमत 2,20,000 आंकी गयी है। वही पर चोरों ने नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत विभिन्न क्षेत्रों से 07 मोटरसाइकिल तथा भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत 01 मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल किया है.आगे की जांच पुलिस नाईक एन.डी.सोनगिरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट