बैनर विवाद में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी की बहन की भाजपा नगरसेवक व अन्य द्वारा पिटाई
- Hindi Samaachar
- Jan 03, 2021
- 416 views
कल्याण : कांग्रेस सेवादल के डोंबिवली शहर अध्यक्ष द्वारा नववर्ष की शुभकामना का एक बैनर लगाया गया था जिसे भाजपा पदाधिकारियों द्वारा फाड़ दिया गया, इसके बारे में जब पूंछताछ की तो भाजपा वार्ड क्रमांक 46 के नगरसेवक, उसके भाई तथा अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा सेवादल के पदाधिकारी की बहन की पिटाई की गई। तिलक नगर पुलिस ने इस मामले में एन सी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डोंबिवली पूर्व के न्यू गोविंदवाड़ी में कांग्रेस सेवादल के डोंबिवली शहर अध्यक्ष शमशेर खान द्वारा स्थानीय जनता के लिए नववर्ष की शुभकामना का बैनर लगाया गया था, कांग्रेस का बैनर भाजपा नगरसेवक के कुछ लोगों द्वारा फाड़ दिया गया जिस पर शमशेर खान ने पूंछताछ की इसी से क्रोधित होकर भाजपा नगरसेवक साई शेलार, उसका भाई सिद्धार्थ शेलार तथा वार्ड अध्यक्ष विशाल शेलार कुछ अन्य लोगों के साथ शमशेर खान के घर पहुंच गए और उसकी बहन रोशन व अन्य परिजनों के साथ गाली गलौज की तथा रोशन को थप्पड़ भी मारा। भाजपा नगरसेवक की इस गुंडागर्दी के खिलाफ रोशन ने तिलकनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने एन सी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की है। वहीं कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालचंद तिवारी नें तिलकनगर पुलिस को पत्र लिखकर इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्टर