
भिवंडी के वल तथा आलिमघर आर्दश गांव ग्राम पंचायत चुनाव निर्विरोध
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 05, 2021
- 531 views
भिवंडी।। चुनाव आते ही गाँव रणक्षेत्र में परिवर्तित हो जाते है. गांव वासी एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी बन कर शाह व मात देने के लिए जुट जाते हैं किन्तु भिवंडी के वल तथा आलिम घर गांव वासियों ने इस परम्परा पर अंकुश लगाते हुए आर्दश स्थापित किया है.गांव कमेटी ने आपसी मतभेद भुलाकर चुनाव में उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित करवाया है. गांव वासियों के इस फैसले की हर जगह सराहना हो रही है।
बतादें कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत चुनाव मतलब पारिवारिक झगड़े है, शाह बनाम मात की राजनीति गाँवों में हर जगह देखी जाती है.गांवों में विभिन्न पक्षों को मानने वाले लोग रहते है.जो विभिन्न राजनितिक दलों से जुड़े रहते है.किन्तु वल तथा आलिम घर गांव वासियों ने पक्ष तथा राजनीतिक दलों को बाजू में रख कर गांव में भाई चारा बनें रहें.इस उद्देश्य से गांव कमेटी सदस्यों द्वारा तय किये गये उम्मीदवारों का नाम बंद लिफाफे में पैक कर अन्य सभी उम्मीदवारों का नामांकन पत्र वापस करवा लिया गया.जिसके कारण दोनों गांव में सभी सदस्य उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए है.
उल्लेखनीय हैं कि वल गांव कमेटी के सदस्य बसंत भोईर,हरिश्चंद्र भोईर, रामदास भोईर, राजू पाटिल, अनंता भामरे, रामदास पाटिल, नाना मढवी,श्रीराम भोईर,जगदीश पाटिल, व्ही.आर.पाटिल आदि ने गांव के 06 सदस्यों तथा वल पाडा के गांव कमेटी सदस्य रणसुल पाटिल ,भास्कर पाटिल, संदीप पाटिल, अरुण पाटिल,इंद्रपाल पाटिल आदि ने इच्छुक उम्मीदवारों को समझाबुझा कर उम्मीदवारी अर्ज वापस करवाया है.सभी के इस प्रयास के बाद गांव वासियों ने खुशी जाहिर की है।
वही पर आलिमघर गांव पंचायत में सात सदस्यों की संख्या होने के साथ साथ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर एक भी नामांकन अर्ज जमा नहीं होने के कारण गांव कमेटी दीपक पाटिल, वकील संजय पाटिल, महादेव घरत ने सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुने और अन्य उम्मीदवारों का आवेदन पत्र वापस करवाया.गांव में चुनाव की प्रकिया नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है।
रिपोर्टर