
भिवंडी से दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण पुलिस द्वारा तलाश जारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 06, 2021
- 1211 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के अलग - अलग जगहों से दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण की घटना घटित हुई है जिसके कारण परिसर में भय का वातावरण निर्माण हुआ है.वही पर अपहृत की गयी लड़कियों की तलाश पुलिस कर रही है।
पहली घटना देवजी नगर में घटित हुई है यहाँ पर एक नाबालिग युवती अपने घर के बाहर बैठी थी.इसी दरम्यान किसी ने उसे बहकाकर अपहरण कर लिया है.जिसकी तलाश परिजन कर रहे है.बतादें कि उक्त युवती की उंचाई 05 फुट, रंग गोरा, चेहरा गोला है.नारपोली पुलिस ने इस घटना को भादंवि के कलम 363 प्रमाणे दर्ज कर लिया है।
दूसरी घटना न्यु ताडाली कामतघर परिसर से घटित हुई है.17 वर्षीय नाबालिग युवती बाथरूम के लिए गयी थी किन्तु वापस घर नहीं आयी.उस युवती की ऊँचाई 04 फुट,चेहरा गोरा है.नारपोली पुलिस ने भादंवि के कलम 363 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है.दोनों युवती के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी मिले तो इसकी सूचना नारपोली पुलिस स्टेशन के फोन नंबर (02522-231250) संपर्क करें.इस प्रकार का आह्वान जांच पुलिस अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक आर.एस.गोसावी ने किया है।
रिपोर्टर