
शांतिनगर परिसर सहित बाबला कंपाउंड में मटका जुगार अड्डे पर कार्रवाई कब ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 12, 2021
- 1924 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर परिसर सहित बाबला कंपाउंड, गायत्रीनगर, चौहान कालोनी, जब्बार कंपाउंड आदि जगहों के खुले मैदानों में मटका जुगार का अवैध धंधा फलफूल रहा है.जिसके कारण आऐ दिन इन्हीं परिसर में आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है.वही पर पावरलूम मजदूरों को मटका माफियों द्वारा जमकर लूटपाट की जाती है.इसी परिसर क्षेत्र में मटका का व्यवसाय करने वाले बकायदे कार्यालय खोलकर अपना व्यवसाय कर रहे है किन्तु आश्चर्य की बात है स्थानीय पुलिस इन मटका माफियों पर कार्रवाई करने के बजाय उनका संरक्षण करती रही है ।
शांतिनगर परिसर में आऐ दिन ड्रग्स,गांजा, नशीली दवाओं के विक्रेताओं पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई किया है.किन्तु बाबला कंपाउंड , जब्बार कंपाउंड सहित अनेक जगहों पर 08 से 10 राईटरो के साथ मटका जुगार का अड्डा चला रहे लोगों पर कार्रवाई नहीं किया गया.जिसके कारण पुलिस के कार्रवाई पर भी नागरिक सवाल उठा रहे है.इस परिसर में अवैध रूप से मटका जुगार चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व नागरिक बार बार पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों में शिकायत दर्ज करवाया है किन्तु आश्चर्य की बात है कि मा.उच्च न्यायालय तथा राज्य के गृह व मुख्य मंत्री द्वारा पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश देने के बाद भी परिसर में खुलेआम मटका जुगार का अड्डे चल रहे है. बतादे कि 10 से 12 राइटरों का जमावड़ा इसी परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में रहता है.इन राइटरों के माध्यम से पक्की चिट्ठी पर रनिंग मटका जुगार जोरो शोर में चल रहा है सुबह से रात 11.30 बजे तक इस जुए को बखूबीअंजाम दिया जाता रहा है.पुलिस की खामोशी और नज़रंदाज़ की वजह से इस गोरख धंधे के खिलाफ कोई कार्रवाई होना नामुमकिंन ही नही बल्कि मुश्किल लग रहा है.
इसी परिसर में मटका धंधों के माफियाओं के हौसले बुलंद है। ये असामाजिक तत्व मटका माफिया शिकायतकर्ताओं को अक्सर हाथपांव तुड़वाने और जान से मरवाने की धमकी देते है.यहां बिना रोकटोक चल रहे जुगार के अड्डे के कारण इस इलाके में हमेशा नशेड़ी, उचक्के और असामाजिक तत्वों की भरमार लगी रहती है।
इलाके में चोरियां, सेंधमारी, चैन स्नेचिंग, डाका जनी लूटमार , हत्याएं , महिलाओं से छेड़खानी और मारपीट की वारदातें दिनों दिन बढ़ती जा रही है, इसके बाद मटका जुगार माफिया व सरगना के खिलाफ मौजूदा पुलिस कठोर कार्रवाई कर पाती है या नही ?
रिपोर्टर