अखिल भारतीय चाणक्य परिषद द्वारा ब्राह्मण सम्मेलन एवं खिचड़ी भोज का आयोजन

अखिल भारतीय चाणक्य परिषद द्वारा आगामी 14 जनवरी 2021 को मकर संक्रांति के पावन पर्व वा परिषद के 27 वें स्थापना दिवस पर सूर्य कुंड दर्शन नगर में आयोजित विशाल ब्राह्मण सम्मेलन एवं से खिचड़ी भोज की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस बार का आयोजन हर बार के आयोजन से भिन्न होगा क्योंकि इस बार कोविड-19 महामारी को देखते हुए परिषद द्वारा विशेष तैयारी की गई है इस बार पंडाल में मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग किए बिना कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जा सकेगा साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूरा पालन कराया जाएगा । यह जानकारी अखिल भारतीय चाणक परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित संजीव चतुर्वेदी ने दी। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय चाणक्य परिषद अपना 27 वा स्थापना दिवस मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य कुंड दर्शन नगर मैं मनाएगा जिसमें हजारों की संख्या में विप्र बंधु शामिल होंगे जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है विप्र बंधुओं को लाने के लिए कई बसों तथा चार पहिया वाहनों का इंतजाम किया गया है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भी परिषद के नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट