भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक पांच में कंप्यूटर बंद, नागरिकों के काम अधर में लटके

भिवंडी।। भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत स्थित असिस्मेंट विभाग में कई महीनो से कंप्यूटर बंद होने के कारण नागरिकों के काम अधर में लटके हुए हैं.बतादें दे इसी विभाग से माल‌मत्ता संबंधित सभी काम दिगरबाद, वारस दाखला, असिस्मेंट, हस्तांतरण जैसे महत्वपूर्ण काम किये जाते है.कई महीने से कंप्यूटर बंद होने के कारण नागरिकों को विभाग का चक्कर काटना पड़ता है. इस संबंध में विभाग में कार्यरत कर्मचारियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि कंप्यूटर पर टाइपिंग करने वाला कोई कर्मचारी नहीं है. बार बार वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करवाया गया है किन्तु लगभग एक साल से इस विभाग में टाइपिंग का काम करने वाला कोई कर्मचारी नहीं आया. जिसके कारण हमें दूसरे विभाग से कर्मचारियों को बुलाकर टाइपिंग का काम करवाना पड़ता है।

    बतादें इसी प्रभाग में एक लिपिक कर्मचारी संपत्ति हस्तांतरण करने के नाम पर संपत्ति धारक से 24 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंट्रीकरप्शन विभाग ठाणे ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. फिर भी विभाग में फैले भष्ट्राचार के कारण कंप्यूटर बंद होने का बहाना बता कर नागरिकों को जानबूझकर बैरंग वापस कर दिया जाता है.इस प्रकार का आरोप संपत्ति संबंधी काम करवाने आऐ कई संपत्ति धारकों ने लगाते हुए मनपा आयुक्त से मांग किया है कि विभाग में सबसे ज्यादा भष्ट्राचार फैला हुआ है. प्रत्येक काम के लिए अलग अलग भाव फिक्स है. बिना पैसे दिये कोई भी काम करने के लिए कर्मचारी तैयार नहीं है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट