भिवंडी पंचायत समिति के सभापति पद पर भाजपा की ललिता पाटिल बिनविरोध विजयी


भिवंडी।। भिवंडी पंचायत समिति के सभापति पद पर भाजपा की ललिता प्रताप पाटिल बिन विरोध विजयी हुई है.बतादें कि 42 सदस्यों वाली पंचायत समिति में शिवसेना 20, भाजपा 18, कांग्रेस 02 तथा मनसे 01के सदस्य है.पिछले वर्ष से पंचायत समिति में शिवसेना + भाजपा की अघोषित युति हुई है. जिसके कारण सभापति तथा उपसभापति पद तीन तीन महीने के समयावधि के लिए आपस में बंदरबाट कर लिया गया है. वर्तमान सभापति संघ्या नाईक ने अपने पद से राजीनामा देने के बाद पंचायत समिति सभागृह हाल में तहसीलदार अधीक पाटिल के अध्यक्षता में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें ललिता पाटिल का एकमेव उम्मीदवार अर्ज आने के कारण उन्हें ही बिनविरोध विजयी घोषित कर दिया गया है.ललिता पाटिल की बिनविरोध होने के बाद सभापति संध्या नाईक,उपसभापति साबिया भुरे,भाजपा तालुकाध्यक्ष पी.के.म्हात्रे ,शिवसेना तालुका प्रमुख विश्वास थले,भाजपा गटनेता भानुदास पाटिल, शिवसेना गटनेता रविकांत पाटिल,जि.प.सदस्या सपना भोईर ,राहनाळ सरपंच राजेंद्र मढवी,भाजपा पदाधिकारी राजेंद्र भोईर ,प्रताप पाटिल,जितेंद्र डाकी आदि भाजपा ,शिवसेना पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता  नवनिर्वाचित सभापति ललिता पाटिल को शुभेच्छा देने के लिए उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट