कानरा महाविद्यालय में यूपी स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

ज्ञानपुर,भदोही ।। आज रवीवार 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद में “उत्तर प्रदेश दिवस” का आयोजन काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में आयोजित किया गया। राज्य आयोग की सदस्य अनीता सिंह, मा0 सदर विधायक भदोही रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी, जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह,  ने सयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा विभिन्न विभागों श्रम विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग उद्यान विभाग, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा भदोही, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, एंटीबायोटिक इंडस्ट्री, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, आयुष विभाग, होम्योपैथिक निशुल्क चिकित्सा शिविर, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम द्वारा गठित समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण करते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात समस्त लोगों ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम के दौरान माननीय सदस्य राज्य आयोग,  विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से वित्तीय वर्ष 2020 21 में एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश विभाग के अवसर पर उद्योग विभाग की ओर से 15 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया। इसी क्रम में उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत सुनार कार्य हेतु 05 लोगों को तथा नाई के लिए 03 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया।  तथा श्रम विभाग द्वारा 15 बच्चियों को साइकिल वितरण किया गया, एवम् दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को गोकुल पुरूस्कार तथा नन्द बाबा पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्यबोधन का सजीव प्रसारण कलेक्टेªट सभागार में लगाये गये प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगो को दिखाया गया। गोष्ठी के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव ने उनके विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक योजना, पारिवारिक लाभ योजना, शादी अनुदान योजना तथा छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दीं। जिला उद्यान अधिकारी ने ग्रीन हाउस, पाॅली हाउस, बागवानी तथा खेती की नवीन तकनीको के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होने फसलों की सिंचाई हेतु प्रयोग की जा रही नयी तकनीको एवं सरकार द्वारा लाभार्थियों को दिये जा रहे अनुदान के बारे में जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी ने फसल ऋृण मोचन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से लाभान्वित किसानों के बारे में जानकारी दी तथा उन्होने कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दीं। इसी प्रकार परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दीं।   

विधायक रबीन्द्रनाथ त्रिपाठी ने गोष्ठी के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने पर प्रसंशा व्यक्त की। उन्होने कहा कि केन्द्र तथा राज्य में हमारी सरकार है तथा जिला प्रशासन ने सरकार की सभी योजनाओं को जमीन पर उतारा है। जिसके लिए सभी प्रसंशा के पात्र है। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लगी प्रदर्शनी से जनपद के महत्वपूर्ण उत्पादों से लोगो का परिचय कराया। सरकार की अनेक योजनाओं के द्वारा जनता लाभान्वित हो रही है। उन्होने सम्बन्धित सभी विभागों को समय समय पर इसी प्रकार के गोष्ठी तथा मेलों का आयोजन करने के लिये कहा जिससे की अधिक से अधिक लोग योजनाओं के बारे में जानकारी करते हुए लाभ प्राप्त कर सके। हमारी सरकार जातिवाद, भेदभाव से मुक्त होकर संवेदनशील होकर जनता के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के के माध्यम से जनपद को एक अलग पहचान मिलेगी जिससे  पुरानें उत्पादों को पुनः अपने आस्तित्व में आयेगी।  

जिलाधिकारी ने माननीया महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह का आभार व्यक्त किया जनपद में सरकारी योजनाओं का पूरी तरह से इम्प्लीटेशन किया जाता है। सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओ में सभी विभागों द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है साथ ही सभी योजनाओं को पूरी तत्परता से लागू किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगो का संक्षिप्त परिचय कराया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अतिथियो के कार्यक्रम में उपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने उनका अभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशों का कडाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जायेगा।       

कार्यक्रम का संचालन करते राकेश कुमार सिंह ने उ0प्र0 के इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी धर्म, सम्प्रदाय तथा जाति के लोग रहते है। उन्होने कहा कि यू0पी0 नही देखा तो इण्डिया नही देखा।

इस अवसर पर उप निदेशक कृषि अरविंद कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप, जिला द्विव्यागजन सश्क्तिकरण, श्रम परिवर्तन अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की सराहना करते हुए जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने सीडीओ कार्यालय के राकेश कुमार सिंह को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट