शिवसेना की सांस और भाजपा की आस के बीच AIMIM कुदने को तैयार
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Jan 25, 2021
- 363 views
मुंबई।। मुंबई महानगरपालिका चुनाव होने वाला है। जिसमें अपनी जीत दर्ज करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कोशिशें तेज कर दी हैं। मुंबई में मुस्लिम और अन्य प्रांतों से आए मतदाताओं की अच्छी-खासी तादाद है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM इन्हीं मतदाताओं को ध्यान में रखकर मुंबई महापालिका का चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है। बिहार में मिली सफलता से उत्साहित होकर मुंबई के मु्स्लिम और बिहारी मतदाताओं के बीच चुनाव प्रचार के लिए एमआईएम ने बिहार के पांच विधायकों को बुलाया है। ये विधायक उन मोहल्लों और बस्तियों में जाकर मतदाताओं को एमआईएम के पक्ष में करने का प्रयास करेंगे जहां मुस्लिम और बिहारी मतदाताओं की घनी आबादी है।
बिहार - विधानसभा मिली जीत को आगे बढाने के लिये AIMIM ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है। उधर भाजपा BMC चुनाव जितने के लिये सभी समीकरणों पर अपनी नजरे बिछाये हुये बैठी है। शिवसेना किसी भी किमत पर BMC को अपने हाथ मे रखना चाहती है।
रिपोर्टर