पारिवारिक विवाद के मारपीट में मां बेटा हुए जख्मी

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

चैनपुर(कैमूर)।।स्थानीय थाना अंतर्गत सुहावल गांव में सुबह  पारिवारिक विवाद में रस्ते के आने जाने को लेकर दो आपस के परिवार में  रोहित सिंह पिता गिरधारी सिंह ग्राम सुहावल आज दिनांक 27  01 2021 ने रास्ते को लेकर सुबह में हीरावती  कुंवार पति स्वर्गीय भगवान सिंह और पुत्र सत्येंद्र सिंह पिता स्वर्गीय भगवान सिंह ग्राम सुहावल थाना चैनपुर मां बेटा सुबह में कुछ कहासुनी हुआ की बात ही बात में रोहित सिंह ने हीरावती   कुंवर और सतेंद्र सिंह  दोनों के मारपीट  कर घायल कर दिए जहा महिला और बेटा को ज्यादा चोटें आई हैं महिला ने गुहार थाना चैनपुर में आवेदन देकर लगाई है जहां थाना प्रभारी ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर भेज कर जांच का आश्वासन देते हुए वापस गांव भेज दिए हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट