
ट्रक चालक को गोली मार लुटे 56 हजार
- Hindi Samaachar
- Sep 07, 2018
- 736 views
वाराणसी में लंका थाना क्षेत्र में रमना पुलिस चौकी से करीब 500 मीटर दूर डाफी टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार पांच बजे के लगभग बदमाशों ने ट्रक चालक राजू आलम (28) को गोली मारकर 56 हजार रुपया लूट लिया। ट्रक चालक की हालत गंभीर है और वह बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। राजू आलम सुल्तानपुर जिले के चांदा बाजार का निवासी है।ट्रक चालक पीएसी को थाना समझ कर रुक गया। ट्रक से कूद कर नीचे गिरे चालक को पीएसी के जवानों ने खून से लथपथ देखा तो उसे रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। दो बुलेट पर सवार बदमाश चार लोग थे और ट्रक चालक को गोली मारकर रोहनिया की तरफ भाग निकले।
रिपोर्टर