नुआंव में कोविड 19 का टीकाकरण प्रारम्भ

 नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

बिहार ।। प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को कोविड 19 का टीकाकरण प्रारम्भ हुआ । टीकाकरण का उद्घाटन बीडीओ रमन सिंन्हा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ महादेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से की । प्रथम दिन कुल सौ लोगों का टीकाकरण होना है । टीकाकरण को उत्साहपूर्वक पूर्ण करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को रंगबिरंगे गुब्बारे से सजाया गया था । प्रथम टीका आशा कार्यकत्री अतवारी देवी ग्राम कारीराम को 12:18 बजे दिया गया जबकि दूसरा टीका बेबी सिंह आशा फैसिलेटर को दिया गया । टीका शांति कुमारी ए एन एम द्वारा दिया गया जबकि सहयोगी ए एन एम सत्यवती कुमारी थी । टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था के संबंध में बात करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कुल तीन कक्ष बनाए गए है । पहला कक्ष वेटिंग रूम है जिसमे टीका लगवाने वाले लोगों में से दस लोगों को बैठाया जा रहा है । दूसरा कक्ष टीकाकरण कक्ष है जिसमे टीकाकरण हो रहा है जबकि तीसरा कक्ष ऑब्जर्वेशन कक्ष है जिसमे टीका के प्रतिकूल कोई प्रभाव देखने के लिए टीका लगवाने वाले को 30 मिनट बैठाया जा रहा है । इस कक्ष में डॉक्टरों की टीम मौजूद है जो किसी भी अप्रिय स्थिति पर नजर रख रही है । यदि कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा तभी व्यक्ति को छोड़ा जा रहा है । टीकाकरण के कार्यक्रम के संबंध में बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हीं हो चुकी है । उस समय केवल आठ प्रखंडों में टीकाकरण हुआ जबकि आज से शेष पांच प्रखंडों नुआंव , चांद , रामपुर , अधौरा और कुदरा में टीकाकरण हो रहा है । सबसे पहले आशा , एएनएम,चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को तथा आईसीडीएस सेविका और सहायिका का टीकाकरण होगा । नुआंव केंद्र से कुल 357 लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमे आज 100 लोगों का टीकाकरण होगा । यह टीकाकरण अभियान आज से प्रारम्भ होकर 10 फरवरी तक चलेगा । टीकाकरण प्रत्येक सप्ताह शनिवार और मंगलवार को होगा । मंगलवार को फिर से 100 लोगों का और जो आज नहीं आ पाएं है उनका टीकाकरण होगा लेकिन सबसे पहले जिनका मंगलवार को टीकाकरण की तिथि निर्धारित है उनका टीकाकरण होगा । इसके बाद यदि समय बचता है तो आज के छूटे हुए लोगों का टीकाकरण होगा । टीके के डोज के विषय में उन्होंने कहा कि एक वॉयल में कुल दस टीके का डोज है । प्रत्येक व्यक्ति को दो बार टीका लगवाना होगा ।प्रथम डोज और दूसरे डोज के बीच 28 दिनों का अंतर रखा जाना है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट