पेट्रोल , डीजल की लगातार मूल्यवृद्धि के विरोध में खच्चर से खींच कार विरोध
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 08, 2018
- 441 views
वाराणसी । पेट्रोल और डीजल की लगातार मूल्यवृद्धि के विरोध में शुक्रवार को मैदागिन चौराहे पर सुबह-ए- बनारस संस्था के लोगों ने खच्चर से कार खींच अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस महंगाई के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया।
प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि सरकार में आने से पहले बीजेपी ने जनता से पेट्रोल के दाम कम करने का वादा किया था लेकिन सरकार में आने के बाद उस वादे को भुला दिया गया। मध्यम व गरीब परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है। प्रदर्शन में संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, नंदू टोपीवाले, चंद्रशेखर चौधरी, अनिल केशरी, अनिल सोनी, बल्लभ अग्रवाल, सुनील विश्वकर्मा, विजय जायसवाल, विकास जायसवाल, सुरेश सेठ समेत अन्य लोग थे।
रिपोर्टर