श्री सांई बाबा का वार्षिक श्रृंगार मनाया गया

वाराणसी । सेवापुरी क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में श्री सांई बाबा का  वार्षिक श्रृंगार   हर्सोल्लाश के साथ किया गया तथा  मनाया गया। श्रध्दालुओ के साथ -साथ आस -पास के सम्मानित लोग  भी  उपस्थित हुए और भंडारा का आयोजन किया गया।

श्री सांई बाबा मंदिर के महंत श्री राजू शुक्ल बाबा जी ने कहा कि मंदिर का निर्माण तिथि -०६-०९-२०१३ को हुआ है। जिस दिन श्रृंगार होता है ,  उस दिन चारो  पहर गुरु जी की आरती,भंडारा ,पूजा -अर्चना किया जाता है।  और दीन -दुखियों को भोजन कराया जाता है। पूछे जाने पर की आपको ये प्रेरणा कहाँ से   हुआ। उन्होंने बताया कि निर्माण करने के पहले श्री गुरु जी का  बुलावा आया और एक सप्ताह तक भगवान  के शरण श्री शिरडी में  दास गुजारा। वही से प्रभु की कृपा बरसी और मंदिर का निर्माण हुआ। श्री सांई जी की ११ वचन है। जिसमे एक वचन में उन्होंने कहा कि - मेरी शरण आ ,खाली जाय हो तो कोई मुझे बताय। श्री सांई की कृपा तो सदैव बरसाती रहती है। हर सप्ताह के बृस्पतिवार को भंडारे का आयोजन होता है।  श्रृंगार  में सभी धर्म के लोग हिन्दू ,मुस्लमान सिख -राकेश शर्मा ,चंद्रशेखर ,अजय गुप्ता राधे श्याम केशरी ,जब्बार वारशी ,राजेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट