अंतराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुर ने राँची को 20 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 06, 2021
- 406 views
कैमूर(भभुआ)।।रामगढ़ शनिवार को रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित हाई स्कूल के मैदान में अंतराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भोजपुर ने राँची को 20 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।20-20 ओवर के मैच में भोजपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए 19.4 ओवर मे 139 रन आल आउट हो गई।भोजपुर की तरफ से सबसे ज्यादा अंकित ने 48 बाल पर 74 रन बनाया। वही 139 रनों को पिछा करने उतरी रांची की टीम ने 18.3 ओवर में 119 रन पर आलआउट हो गई।भोजपुर की तरफ से समरेश ने 5 विकेट लिये और इस तरह 20 रनों से भोजपुर की टीम जीत गया।।मैन ऑफ द मैच भोजपुर के अंकित और समरेश को संयुक्त रूप से दिया गया।इस मुकाबले का शुभारम्भ रामगढ़ पॉवर ग्रिड के एसडीओ आशुतोष सिंह,जेईआनंद कुमार सिंह डेहरी ऑन सोन,अभिषेक गौरव एसडीओ पुसौली,कमलेश कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर तथा गणेश कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर गर्मजोशी से खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया।रामगढ़ पॉवर ग्रिड के एसडीओ ने इस तरह के बेहतरीन खेल आयोजन कराने पर रॉयल क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों को प्रशंसा की तथा आगे भी इस तरह के आयोजन जारी रखने के लिये प्रोत्साहित किया। इस मुकाबले में अम्पायरिंग की भूमिका में प्रियम चौबे और रणधीर सिंह तथा मैच का आंखों देखा हाल कमेंट्री का भूमिका अजय गुप्ता और अनुराग सिंह ने किया। स्कोरिंग की भूमिका में आशिक और सत्या तिवारी रहे।मौके पर अभिजीत पांडे ,छात्रसंघ अध्यक्ष दिलीप यादव,दीपक यादव,धीरज सिंह,गुड़ु सिंह,अरुन,प्रीतम,शिवम ,तौफीक,अंकित, भोलू ,गुड़ु गुप्ता, तिवारी,एवं रॉयल क्रिकेट क्लब के सदस्य सहित हजारों खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्टर