भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

चैनपुर (कैमूर)।।अंतर्गत थांना गेट के बगल में   भाकपा माले ने दिल्ली में चल रहे  3 काले  कानून के विरोध में एक दिवसीय प्रखंड के सैकड़ों भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने रोड को जाम कर दिया और नारे बजी करते हुए सरकार के विरोध में खूब नारे बाजी किये और सरकार को आगे भी इस एमएसपी रद्द कर ने के लिए कहा गया नाराज माले के कार्यकर्ताओ ने खूब शांति पूर्ण तरीका से अपना विरोध जताया जहां भभुआ आने जाने में लोगों को परेशानी उठाना पड़ा जिसकी खबर थाना प्रभारी उदयभानु सिंह को मिलते  ही मौके पर पहुंचकर पूरे पुलिस बल एवं चौकीदार सहित  सभी लोगों ने भाकपा माले के कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर खाली करवाएं जहां लोगों ने फिर से आवागमन चालू हुआ

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट