ड्राइवर को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार 40 से ज्यादा कर चुके वारदात

भिवंडी।। शहर के मुख्य महामार्गो पर ट्रक ड्राइवरों से जबरन लूटपाट, छिनौती, मारामारी जैसे अनेक घटनाएं आए दिन घटित हुई है.इन अपराधों में शामिल शातिर चोर पुलिस के चंगुल से हमेशा बच कर निकल जाते थे.किंतु इस बार मामला क्राइम ब्रांच पुलिस के पास जा पहुंचा.जहां क्राइम ब्रांच पुलिस ने जाल बिछाकर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.वहीं पर गिरफ्तार शातिर चोरों से पूछताछ करने पर अभी तक 40 ट्रक ड्राइवरों के साथ जबरन लूटपाट, छिनौती व मारपीट करने की घटना का खुलासा हुआ है।

बता दें कि दमन से आयशर ट्रक नंबर डीडी 03 ,एल 9778 के चालक जोगेंद यादव कंपनी से माल भरकर एक फरवरी को नासिक के तरफ जा रहे थे.जैसे ही वंजारपट्टी नाका उड़ान पुल पर पहुँचे.बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल से दो लोग ट्रक ड्राइवर को धमकी देते हुए उसे जबरन मिल्लत नगर स्थित टोरेंट पावर ग्राहक सेवा केन्द्र के सामने खाली पड़े स्थान पर ले जाकर मारपीट व धमकी देकर उसके जेब में रखा 2400 रुपए ले लिया तथा उसके एटीएम कार्ड से जबरदस्ती 8000 हजार रुपये निकलवा लेने की घटना घटित हुई थी.पीड़ित ट्रक चालक यादव ने इसकी शिकायत निजामपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूचनादार के सूचना पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर शरद वारकडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साठे नगर निवासी कुणाल बनसोडे (30) व सूरज थोरात (19) को गिरफ्तार कर लिया.जिसके पास से पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल सहित 90 हजार 400 रुपए का मुद्देमाल बरामद कर लिया है.पुलिस ने बताया उक्त दोनों ने अभी तक तकरीबन 40 ट्रक ड्राइवरों को इस प्रकार से लूट चुके है.लेकिन अन्य राज्यों से गाड़ियां होने के कारण कोई इन पर शिकायत दर्ज करवाने की जहमत नहीं उठाता था इसके साथ ही कुणाल पर इसे पहले नारपोली, कलवा पुलिस स्टेशन में लूटपाट छिनौती का मामला दर्ज है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट