शांतिनगर के पानी का प्रकरण पहुँचा मंत्रालय मंत्री ने दिया कार्रवाई का आदेश

भिवंडी।। भिवंडी मनपा के शांतिनगर परिसर के पानी सप्लाई की लड़ाई अब मंत्रालय पहुँच चुका है जिसे राज्य के जल संपदा व लाभक्षेत्र विकास मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने संज्ञान लेते हुए मनपा आयुक्त व महापौर को तत्काल कार्रवाई के लिए आदेश दिया है।

बतादें कि शांतिनगर, मुमताज नगर व संजय नगर आदि क्षेत्र के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने तानसा जलवाहिनी से १.० एम.एल.डी.पानी सप्लाई लेने के लिए तत्कालीन आयुक्त को आदेश दिया था.किन्तु भिवंडी मनपा प्रशासन ने उसे अवैध तरीके अन्य स्थान टेमघर व भादवड गांव आदि क्षेत्रों में डायवर्ट कर दिया है.जिसके कारण झोपड़ पट्टी का पानी भिवंडी के पोश इलाके में सप्लाई होने‌‌‌ लगा. तथा शांतिनगर, मुमताज नगर, संजय नगर के लाखों रहिवासी पानी से वंचित हो गये। स्थानीय नगरसेविका तथा महिला व बाल विकास सभापति श्रीमति नादिया इरशाद खान ने उक्त क्षेत्रों में पीने का पानी डायवर्ट का मुद्दा स्थानीय महानगर पालिका के महासभा में जोरशोर से उठाया था.इसके साथ तत्कालीन आयुक्त व महापौर को बार बार पत्र व्यवहार किया.किन्तु उनके क्षेत्र में पानी सप्लाई नहीं हो सकी.जिसके कारण उन्होंने जल संपदा व लाभक्षेत्र विकास राज्य मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू को लिखित रुप से इस कठिन समस्या से अवगत करवाया. जिसका उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए मनपा महापौर सौ. प्रतिभा विलास पाटिल व आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया को लिखित रूप से कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया है.अब देखना यह कि शांतिनगर , मुमताज नगर व संजय नगर वासियों को पानी मिल पायेगा.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट