चौथे ट्रेन की चौथे डब्बे में मिला पत्नी का उपहार

कल्याण - पत्नी को उपहार देने के लिए खरीदा हुआ उपहार ट्रेन में भूलकर उतर जाने के पश्चात उसे वापस पाने के लिए युवक ने रेल अधिकारी को ना सिर्फ ट्वीट ही किया बल्कि कड़ी मेहनत कर आ रहे सभी ट्रेन के डिब्बे में ढूढा, आखिरकार उस उपहार को वापस हासिल करके ही दम लिया पति की यह गाथा सुन पत्नी भाव विभोर हो गयी । 
             ठाकुर्ली के चामुंडा गार्डन नामक इमारत में रहने वाले सागर मवानी घाटकोपर में नौकरी करते हैं, उन्होंने अपनी पत्नी को गिफ्ट देने के लिए शुक्रवार को वही से कपड़ा खरीदा और रात 8:00 बजे की लोकल पकड़ घर की तरफ निकल आया, ट्रेन में चढ़ने के बाद उसने सामान रैक पर रख दिया, ट्रेन की सीट पर बैठने के बाद उसे नींद आ गई जब उसकी आंख खुली तो वह ठाकुर्ली स्टेशन पहुंच चुका था हड़बड़ी में सागर गिफ्ट ट्रेन में ही भूलकर ट्रेन से नीचे उतर गया जैसे ही ट्रेन कल्याण की तरफ रवाना हो गयी तभी सागर को अपने गिफ्ट की याद आ गई फिर उसने रेलवे अधिकारियों को ट्वीट कर मामले से अवगत कराया रेलवे अधिकारी भी उसके संपर्क में आ गए थे। उसी के साथ साथ सागर कल्याण की तरफ से आनेवाली गाड़ियों की बाट जोहने लगा तभी थाने जाने वाली एक लोकल आई उसने उस गाड़ी के डिब्बे में तलाशा पर उसके हाथ निराशा ही लगी तभी कुछ समय बाद दूसरी गाड़ी आई जो यार्ड में जाने वाली थी उसमें भी उसने अपना खोया सामान तलाशा परंतु उसके हाथ कुछ नहीं लगा वह हताश खड़ा सोच ही रहा था कि तभी एक और गाड़ी आयी जब चौथी गाड़ी आई और उसने दुखी मन से उस गाड़ी के चौथे डब्बे में खोजबीन की तभी उसे उसका गिफ्ट वहां रखा हुआ मिल गया ।गिफ्ट पाकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह घर की तरफ निकल पड़ा और अपना सारा वाकया अपनी पत्नी को सुनाया अपने पति की इस परेशानी को सुन पत्नी भाव विभोर हो गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट