
हर हर गंगे घर-घर गंगे आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 11, 2021
- 645 views
भिवंडी ।। गायत्री प्रज्ञा पीठ कामतघर में गायत्री परिवार के सक्रिय परिजनों के बीच शांतिकुंज से पधारे प्रतिनिधि श्री परमेश्वर साहू जी एवं श्री योगीराज बल्कि जी के मार्गदर्शन में भक्तों की सभा आयोजित की गई.जिसमें गायत्री परिवार के भाई बहनों ने भाग लिया.परमेश्वर जी ने बताया कि इस वर्ष महाकुंभ का आयोजन हरिद्वार में आगामी 14 जनवरी से 27 अप्रैल तक किया जाना है.किन्तु कोरोना वायरस के कारण बदली परिस्थितियों में कुंभ मेला अपने वास्तविक रूप में हो पाना कठिन प्रतीत होता है.ऐसे में करोड़ों लोग कुंभ के प्रत्यक्ष लाभ से वंचित रह सकते है.कुंभ मेले से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है.उन्होंने कहा कि ऋषि परंपरा के अनुयाई हम इस आस्था का पोषण कर सकते है.और इसके सहारे युग निर्माण के क्रांतिकारी आंदोलन का व्यापक विस्तार भी कर सकते है.इसी अवसर पर उन्होंने कहा कि लोग हरिद्वार नहीं आ सकते तो क्या हुआ हम तो मां गंगा का जल और कुंभ का संदेश घर घर पहुंचा सकते है.शांतिकुंज का स्वर्ण जयंती वर्ष भी आरंभ हो गया है.उन्होंने सारे अनुयायियों से हरिद्वार का अभियान चलाने का आवाहन किया है.भिवंडी नगरी के 2,400 घरों में स्थापना करने की व्यवस्था बनाई जा रही है.कुंभ तिथि में गंगाजल से थोड़ा सा जल लेकर नहाने के पात्र में डालना है फिर ऐसी भावना करें आप कुंभ स्नान कर रहे है.आपको कुंभ स्नान का लाभ होगा.इस कार्यकर्ता गोष्ठी में श्रीओंकार राम मिलन यादव एवं श्री दिनकर आनंद सिंह जी के द्वारा गंगा जल देव स्थापना 2400 किट, एक लाख 8 हजार रुपए की राशि गायत्री प्रज्ञा पीठ को सप्रेम भेंट करने का संकल्प लिया गया.
रिपोर्टर