पडघा ग्रामपंचायत पर शिवसेना का वर्चस्व

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के 28 ग्राम पंचायत के सरपंच चुनाव के लिए विशेष सभा बुधवार को आयोजित की गई थी.जिसम पडघा ग्राम पंचायत सहित परिसर के डोहाले ,भादाणे,कुरुंद ग्राम पंचायत पर शिवसेेना की सत्ता स्थापित हुई है.गौरतलब है कि बहुचर्चित पडघा ग्रामपंचायत पर सभी का ध्यान केंद्रित था.पडघा ग्रामपंचायत पर शिवसेना की सत्ता स्थापित हो गई है.पडघा ग्राम पंचायत चुुुनाव मेें शिवसेना के अमोल बिडवी ने मनसे के शैलेश बिडवी को एक मत से हरा कर विजयी हुए.शिवसेना उम्मीदवार अमोल बिडवी को 08 मत मिले. वही मनसे के उम्मीदवार शैलेश बिडवी को 07 मत मिले थे. सरपंच चुनाव के बाद उप सरपंच का चुनाव हुआ जिसमें अभिषेक नागावेकर विजयी हुए हैै।

कुरुंद ग्रामपंचायत की सत्ता भाजपा के हाथों से छिनकर शिवसेना ने सरपंच पद पर दीपाली दिलीप केदार तथा उपसरपंच पद पर योगेश उर्फ बंटी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैै।
इसी प्रकार पडघा के समीप भादाणे ग्राम पंचायत पर शिवसेेना के प्रकाश भोईर के नेतृत्व वाले गट ने सत्ता स्थापित की है.तालुका में शिवसेना को बडी सफलता मिलने के परिणामस्वरूप जिला प्रमुख तथा हातमाग महामंडल के अध्यक्ष प्रकाश पाटिल ने सभी विजयी सरपंचों का अभिनंदन व सत्कार किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट