बरकछा में सर सुन्दरलाल अस्पताल का हुआ उद्गाटन

वाराणसी । रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बरकछा में सर सुंदरलाल अस्पताल का उद्गाटन किया ओपीडी को शुरू करने की दिशा में केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने ही पहल की थी।  उन्होंने इसके लिए पिछले दिनों बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर को पत्र लिखा था। परिसर के हेल्थ सेंटर में ओपीडी सेवा शुरू होने के बाद स्थानीय मरीज बेहतर इलाज करा सकेंगे।  के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विजयनाथ मिश्र ने कहा कि  बरकछा के परिसर में पांच सौ एकड़ में अस्पताल बनाने की योजना पर काम हो रहा है। और बीएचयू के बरकछा के राजीव गांधी दक्षिण परिसर में रविवार से ही ओपीडी शुरू हो गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट