
रोटरी क्लब भिवंडी सेंट्रल के सहयोग से हिंदी हाई स्कूल एवं हिंदी प्राथमिक विद्यालय शेलार में पुस्तक का वितरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 12, 2021
- 649 views
भिवंडी।। रोटरी क्लब भिवंडी सेंट्रल के सहयोग से सागर स्टेशनरी ने जीवन ज्योति शिक्षण संस्था द्वारा संचालित हिंदी हाई स्कूल एवं हिंदी प्राथमिक विद्यालय शेलार भिवंडी की लड़कियों को पुस्तक वितरित किया गया.लड़कियों के अंदर शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए रोटरी क्लब ने केवल लड़कियों को ही पुस्तकों का वितरण किया है. रोटरी क्लब भिवंडी सेंट्रल के वर्तमान चेयरमेन और आगामी समय में होने वाले चेयरमेन नीलेश पारीख एवं महेश खड़के ने बताया कि आज भी हमारे देश में बहुत सी लड़कियां विद्यालय से वंचित है.जो जाती हैं वे किसी न किसी कारण वंश बीच में ही विद्यालय छोड़ देती है या उनके मांता पिता विद्यालय जाना बंद करवा देते है.जिसकी वजह से उच्च शिक्षा से हमारी आधी आबादी वंचित रह जाती है जो चिंतनीय है.इसी को ध्यान में रखकर हमने लड़कियों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया है।
रिपोर्टर