भिवंडी के किसान व उद्योगपति ने खरीदा हेलिकॉप्टर

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के वडपे गांव निवासी किसान व उद्योगपति जनार्दन भोईर ने मंहगी गाड़ी न खरीदते हुए हेलिकॉप्टर की खरीददारी की है.जिसके कारण पूरे तालुका में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बतादें कि तालुका में गोदाम व्यवसाय होने के कारण किसान मर्सिडीज,फॉर्च्यून,बीएमडब्ल्यू,रेंजरोव्हर ,एमजी हेक्टर कंपनियों के कार भारी संख्या में खरीददारी की है. वही पर दिवे अंजूर गांव के उद्योगपति अरुण आर.पाटिल ने अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कॅडील्याक कार की खरीददारी की थी।
   
वडपे गांव के रहने वाले दुध व्यवसायी व उद्योगपति जनार्दन भोईर द्वारा तीस करोड़ रुपये का हेलिकॉप्टर खरीदने से चर्चा का विषय बना हुआ है.जनार्दन भोईर राजनीतिक, फिल्मी कलाकारों, व्यवसायिकों से अच्छी पहचान होने के साथ साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात आदि क्षेत्रों में दूध का व्यवसाय होने के कारण इन्हें हमेशा बाहर जाना पड़ता है. जिसके कारण इन्होंने हेलिकॉप्टर की खरीददारी की है। वडपे गांव में स्थित बगले के पास ही ढाई एकर ज़मीन पर चार दीवारी के अंदर उन्होंने हेलिपैड का निर्माण करवाया है.जिसमें सुरक्षा गार्ड, हेलिकॉप्टर चालक,इंजिनियर को नियुक्त किया गया है.जिसका आज परीक्षण करने के लिए मुंबई के तकनीकी जानकरों द्वारा हेलिकॉप्टर लेकर तालुका के वडपे गांव आऐ थे। वही पर जनार्दन भोईर हेलिकॉप्टर में ना बैठकर चुनाव में विजयी हुए ग्राम पंचायत सदस्यों को बिठा कर पूरे तालुका का भ्रमण करवाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट