लिव-इन रिलेशनशिप से 'दुष्कर्म' के मामले बढ़े - अबू आसिम आजमी

भिवंडी।। देश की शीर्ष अदालत ने लिव-इन-रिलेशनशिप को मान्यता दिए जाने के बाद समाज में शादी से पहले एक साथ रहने का चलन बढ़ गया है.लिव-इन रिलेशनशिप का यह एक पहलू है.अब इसके दूसरे पहलू पर गौर करें तो मालूम होता है कि इन संबंधों की कहानी बलात्कार पर खत्म हो रही है.जिसके कारण कई ज़िंदगी तबाह व बर्बाद हो जाती है.राज्य के महा विकास आघाडी सरकार के वन मंत्री संजय राठौर पर एक महिला को आत्महत्या करने का आरोप को‌ लेकर महाराष्ट्र राज्य के सपा मुखिया व विधायक अबू आसिम आज़मी ने एक कार्यक्रम के दौरान भिवंडी में कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि एक-दो साल तक रिश्ते में रहने के बाद बलात्कार की रिपोर्ट करने की प्रथा अब समाज में एक आदर्श बन गया है.वन मंत्री संजय राठौर के मामले की जांच होनी चाहिए.अत्याचार बढ़ रहे है.इसे समाज द्वारा गंभीरता से लिया जाना चाहिए.मीडिया के माध्यम से बलात्कार का आरोप लगाए जा रहे है.उन्होंने कहा कि हर समाज के महिलाओं का सम्मान होना चाहिए. किन्तु ऐसे फर्जी मामले में सामाजिक कार्य में लगे एक व्यक्ति का जीवन बर्बाद होता है.इस प्रकार का वक्तव्य उन्होंने भिवंडी के एक कार्यक्रम के दरमियान पत्रकारों से कहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट