कडोमपा की पहल : नियमो की अनदेखी करनेवालों पर दर्ज हुआ एफआईआर

कल्याण ।। कोरोना काल मे कडोमपा द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को तोड़नेवाले डोम्बिवली के संदीप माली, मनोहर डोंगरे ,आनंद कांबळे व हनुमंत जगताप पर मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता 1860 के कलम 269, 270,188 व आपत्ती व्यवस्थापन अधिनियम 2005 कलम ५१(ब) अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाई की गई है ।

ज्ञात हो कि कोरोना की संख्या में एक बार फिर से आ रही तेजी को देखते हुए मनपा एकबार फिर से सख्त हो गयी है बता दे कि डोम्बिवली पूर्व के देसलेपाड़ा स्थित लोढ़ा हेरिटेज में रात के समय संदीप माली के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बिना मास्क के 500 लोगो के जमा होने सूचना मनपा को मिली थी इस मामले में 10 ई प्रभाग क्षेत्र अधिकारी अक्षय गुडधे ने जांच किया तो उन्होंने पाया कि संदीप माली के जन्मदिवस पर नियमो को तोड़ा गया है जिसके पश्चात संदीप माली सहित तीन लोगों के खिलाफ मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दिया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट