महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का आतंक मनपा ने अपनाया कड़ा रुख

मुंबई ।। महाराष्ट्र में कोरोना ने एक बार फिर विस्फोटक रूप ले लिया है बीते एक हफ्ते में 31 हजार 27 नए केस सामने आए हैं मुंबई की बात करें तो एक दिन में 823 नए केस सामने आए हैं मुंबई महापालिका ने आदेश दिया है कि फिलहाल मुंबई में स्कूल और कॉलेज बंद ही रहेंगे ।

बता दे कि कोरोना के बढ़ते खतरे की वजह से मुंबई लोकल से चलने वाले यात्रियों में एक बार फिर जबर्दस्त कमी देखने में आ रही है पश्चिम और मध्य रेलवे के लोकल यात्रियों में 2 लाख तक की कमी दर्ज की गई है एसी लोकल में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी 5 हजार से सीधे 1 हजार तक पहुंच गई है 15 फरवरी को पश्चिम रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या जहां 17 लाख 59 हजार 123 थी तो 18 फरवरी तक यह संख्या गिर कर 17 लाख 7 हजार 622 तक आ गई. मध्य रेलवे में भी यात्रियों की संख्या 15 फरवरी की तुलना में 18 फरवरी तक एक से डेढ़ लाख तक कम हो गई इसी तरह एसी लोकल में सफर करने वाले यात्री 15 फरवरी को जहां 5875 थे वहीं 18 फरवरी में इनकी संख्या कम होकर 1989 तक पहुंच गई ।

वही बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने बताया कि 300 मार्शलों को हायर किया जा रहा है, जिससे नजर रखी जा सके कि लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों ने फेस मास्क पहना हुआ है या नहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी नजर रखने के लिए अतिरिक्त मार्शल्स की नियुक्ति की जा रही है।

मुंबई के लिए जारी हुईं नई गाइडलाइंस के बारे में सूचना देते हुए कमिश्नर ने कहा कि वेडिंग हॉल्स, क्लब्स और रेस्त्रां में छापेमारी की जाएगी अगर वे नियमों को तोड़ते पाए गए तो उनपर कार्यवाई की जाएगी इसके अलावा, कोरोना टेस्टिंग को भी बढ़ाया जाएगा।

वही कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में भी कोरोना का कहर बढ़ गया है जिसे देखते हुए मनपा ने कड़ा रुख अपना लिया है और मास्क ना पहननेवाले, पार्टी या शादी में अधिक संख्या में लोगो की उपस्थिति, सोशल डिस्टेंसग का पालन ना करनेवालों पर कार्यवाई करने की बात कही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट