उत्पाद विभाग की टीम ने ऑटो से 51 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती (कैमूर )।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत खामीदौरा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 2 पर एक ऑटो से उत्पाद विभाग की टीम ने काफी मात्रा में शराब बरामद किया है। वही शराब लेकर जा रहे शराब तस्कर को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत समहुता गाँव निवासी विकास कुमार सिंह बताया जा रहा है। उत्पाद विभाग टीम ने तस्कर को ऑटो एवं शराब के साथ गिरफ्तार कर पुछ ताछ करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। बताते चलें कि कैमूर उत्पाद विभाग के पुलिस के द्वारा गुरुवार को दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामीदौरा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 2 पर उत्पाद विभाग के द्वारा शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक ऑटो को उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा रोका गया इसके बाद ऑटो की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 134 पीस 8pm टेट्रा पैक 12 पीस रॉयल स्टेज 700ml एवं 24 पीस इंपीरियल ब्लू 750ml बरामद किया गया। उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शराब लेकर जा रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद विभाग ने शराब तस्कर से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट