आखिरकार कब होगी कल्याण डोम्बिवली के अवैध निर्माणकर्ताओ पर कार्यवाई ?
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Feb 26, 2021
- 460 views
17 मार्च से मनपा आयुक्त कार्यालय के बाहर करूंगा मौन आंदोलन - अब्बास घड़ियाली
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली मनपा क्षेत्र अंतर्गत तीन वर्षों से अवैध बांधकाम व भवन निर्माता पर कार्यवाई की मांग किये जाने के बावजूद मनपा के कानों पर जु तक नही रेंगी जिससे हतप्रभ होकर अब्बास घड़ियाली ने आगामी 17 मार्च से आयुक्त कार्यालय के बाहर मौन उपोषण करने का पत्र सभी वर्गों में भेजा है उनका यह उपोषण अनिश्चितकालीन समय के लिए रहेगा ।
विदित हो कि कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में ना जाने कितने ही अवैध निर्माण किये गए और ना जाने कितने ही जारी है ऐसे अवैध निर्माण कर जनता को फसाने वाले भवन निर्माताओं पर एमआरटीपी एक्ट के तहत कार्यवाई करने की मांग अब्बास घड़ियाली ने किया था घड़ियाली ने आरटीआई के अंतर्गत ऐसे भवन निर्माताओं का चिट्ठा सन 2017 में नागरी सुविधा केंद्र से मांगा था परंतु उन्हें वहां से ना तो उचित जानकारी ही हासिल हो सकी और ना ही उनपर या अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाई ही कि गयी मनपा की इस उदासीन रवैये के खिलाफ घड़ियाली ने अब मोर्चा खोलने का मन बना लिया है उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार, कल्याण के पूर्व प्रादेशिक विभाग अपर पुलिस आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त , वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाजारपेठ व महाराष्ट्र शासन मुख्य सचिव सहित तमाम संबंधित विभाग में निवेदन पत्र देकर आगामी 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की पूर्व सूचना दी है घड़ियाली ने बताया कि इस हड़ताल के दौरान वे मनपा आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी के कार्यालय के बाहर एक तरफ बिना किसी को परेशानी दिए मूक आंदोलन करेंगे यह आंदोलन सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा साथ ही इस दौरान उन्होंने अपने साथ किसी भी तरह की अप्रतिम घटना घटित होने पर नियमो का पालन करते हुए संबंधित पर उचित कार्यवाई भी करने की बात कही है ।
रिपोर्टर