महान संत गुरु रविदास की जयंती मनी

 नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव सहित ग्राम्य अंचलों में महान संत गुरु रविदास जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई।इस मौके पर आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास जी कबीर जी के समकालीन कवि व महात्मा थे। मध्यकालीन साधकों में रविदास जी विशेष स्थान रखते है। गरीब परिवार मे जन्म लेने के बाद भी समाजिक  कुरीतियों को दूर करने का आजीवन प्रयास संत रविदास जी ने किया।उनके अनुयायिओं द्वारा स्थानीय बाजार में गाजा बाज के साथ शोभा यात्रा निकाला गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट