मिलन कुमार सिंह ने तरैथा बनाम सूर्यपूरा के बीच क्रिकेट का फाइनल मैच का फीता काटकर किया उद्घाटन

नुआंव(कैमूर)।। रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सूरजपुरा बनाम तरैथा के बीच खेला गया जिसका मुख्य अतिथि के रूप में नुआंव प्रखंड के जिला परिषद प्रत्याशी मिलन कुमार सिंह रहे उन्होंने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया इसके बाद उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों को फाइनल मैच में पहुंचने पर धन्यवाद दिए हो रहे मैच में तरैथा के टीम ने 16 ओवर में 73 रन बनाया जबकि सूरजपुरा की टीम ने सुरजपुर के टीम ने 6 ओवर में 73 रन बनाकर जीत हासिल कर ली वहीं पर मैन ऑफ द मैच राजू कुमार मैन आफ द सीरीज राजू कुमार ने अपने नाम किया वहीं पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उम्मीदवार मिलन सिंह ने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेल भी सबसे जरूरी है जिस तरह से सुरजपुरा टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की उसी तरह से तरैथा के टीम को अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है दोनों टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर आज फाइनल में पहुंचा था लेकिन यह तो क्लियर थी कि आज एक टीम को ही विजेता होना है लेकिन दोनों टीमों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों टीम राज्य स्तर पर जाकर खेले और कैमूर सहित बिहार का नाम रोशन करें।वही मैच देखने के लिए अगल बगल क्षेत्र के लोग आए हुए थे और खेल का आनंद लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट