अम्बेडकर क्लब एवं सम्राट अशोक क्लब के तत्वाधान में रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम हुआ
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 28, 2021
- 278 views
ऐसे कार्यक्रमों में समाजसेवी प्रदीप कुमार कुशवाहा की अहम भूमिका के लिए लोगों ने सराहा
रामगढ़(कैमूर)।। स्थानीय प्रखण्ड के सिसौड़ा पंचायत के सिसौड़ा में अम्बेडकर क्लब एवं सम्राट अशोक क्लब के तत्वाधान में रविदास जयंती के अवसर पर रविदास जी के प्रांगण में कार्यक्रम हुआ।जिसका उद्घाटन अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संघटन के प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन राम ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद प्रतिनिधि छोटेलाल राम तथा संचालन ने किया। अखिलेश कुमार समाज सेवी प्रदीप कुमार कुशवाहा ने किया। जनार्दन राम ने कहा यहां छोटा बड़ा कोई नहीं सभी समान है।यहाँ लड़ाई किसी जाति धर्म किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि लड़ाई विचारों की है। समाजसेवी प्रदीप कुशवाहा ने कहा हमें आने वाले समय में हर घर मे बुद्ध और अम्बेडकर पैदा करना है और ये तभी होगा जब पुस्तकों और महापुरुषों के सानिध्य में हम सब रहे ।कमिटी के सदस्य अध्यक्ष लड्डन राम,बीरेंद्र मौर्य,सचिव अखिलेश राम ,आशुतोष मौर्य,अवधेश राम,बिगु राम,सुभाष राम,भीम राम,साहेब राम,रामअवध राम,मनीष प्रजापति , शत्रुघ्न बिंद,बिरजू राम, राजू मौर्य,बिक्रम सिंह मौजूद रहे।कार्यक्रम को सजाने के काम मिशन गायक पप्पू लहरी ने किया।
रिपोर्टर