युपी बिहार बार्डर पर हजरत अंजान शहीद बाबा का सालाना उर्स 3 मार्च को

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सरैया गांव के पास युपी बिहार बार्डर पर खजुरा पड़ाव स्थित हजरत अंजान शहीद बाबा का सालाना उर्स 3 मार्च को मनाया जाएगा। यानी दिन बुधवार को अकीदत के साथ मनाया जाऐगा उर्स के मौके पर सुबह कुरान ख्वानी सायं चादरपोशी तथा रात्रि में कव्वाली का कार्यक्रम किया गया है जिसमें बिहार के मशहूर कौव्वाल महताब भारती और यूपी के कौव्वाला नगमा वारसी  के बीच मुकाबला होगा इस आशय की जानकारी व्यस्थापक मैनुद्दीन शाह ने देते हुए बताया की हजरत अंजान शहीद बाबा का सालाना उर्स तीन मार्च को हर साल धुमधाम से मनाया जाता है इस साल भी हर साल की भांति इस साल भी उर्स मानाया जाएगा जिसमें यूपी बिहार के काफी संख्या में अकीदतमंद चादरपोशी करेंगे.उर्स समारोह में राजद के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुधाकर सिंह सहित जदयू जिला अध्यक्ष इसरार खान, सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह बब्लू,सैयदराजा के  राजू खां दुर्गावती भाग 1 लोकप्रिय पूर्व जिला परिषद सदस्य आनंद सिह व कई गणमान्य ब्यक्ति सामिल होगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट