पढ़े बालाजी अस्पताल संचालक उपाध्याय का विशिष्ट स्नेह मिलन कार्यक्रम क्यो रहा खास
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Feb 28, 2021
- 469 views
कल्याण ।। बालाजी अस्पताल के संचालक संजय उपाध्याय ने रविवार ओ एक अनौपचारिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत किया इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि यह किसी भी तरह के निजी लाभ से संबंधित नही था अर्थात ना यह किसी राजनीति से प्रेरित थी ना ही किसी अन्य प्रकार का कोई आयोजन से ही संबंधित था ।
कल्याण पूर्व के काटेमानिवली परिसर में स्थित बालाजी अस्पताल के संचालक संजय उपाध्याय की तरफ से रविवार की शाम स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे गायक संजय तिवारी के द्वारा मधुर भक्ति भाव का अमृत बिखेरा गया इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने प्रतिष्ठित गणमान्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र सिंह(पप्पू), बी पी सिंह व बृजेश दीक्षित(प्राचार्य) सहित अन्य कई लोगो का भरपूर सहयोग रहा वही इस कार्यक्रम के आयोजन करने के संबंध में जब संजय उपाध्याय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका आयोजन मात्र आपसी मिलन करना था इसका दूर दूर तक राजनीति से कोई संबंध नही है कार्यक्रम के समापन के बाद बाटी चोखा का भी आयोजन किया गया था अंत मे आये आगंतुकों को बालाजी की प्रतिमा देकर सप्रेम पूर्वक बिदा किया गया ।
रिपोर्टर