
दिव्यांगों का डिजिटल कार्ड बनवाने के लिए लगी भीड़
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 01, 2021
- 295 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को दिव्यांग लोगों का यूनिक आईडी कार्ड बनाया जा रहा है। यह कार्ड प्रखंड के सभागार कक्ष में 3 मार्च मंगलवार को भी बनाया जाएगा ।कार्ड बनवाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के कई जगह से लोग प्रखंड के सभागार कक्ष में इकट्ठा हो गए, बुनियादी केंद्र मोहनियां के नेतृत्व में बनाया जा रहा है। केस मैनेजर प्रभा शंकर त्रिपाठी, व केंद्र प्रबन्धक प्रमोद कुमार ने बताया कि दिव्यांगों को अब केन्द्र सरकार की डिजिटल योजना की यूनिक आईडी के तहत सरकार विशेष पहचान देगी। इसमें दिव्यांगों को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेजों व प्रमाण-पत्रों का पुलंदा लेकर नहीं घूमना पड़ेगा। दिव्यांगो के इस यूनिक आईडी की मान्यता न केवल राज्य में बल्कि पूरे देश में होगी। सरकार की किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगों को इसी आईडी के तहत लाभ दिया जाएगा। वहीं जिले से आए मनोचिकित्सक श्लोक पांडे ने बताया कि इस योजना के तहत जिन लोगों के पहले से पंजीयन हो रहे हैं,उन्हें भी अब यूनिक आईडी के लिए दूबारा पंजीयन करवाना होगा ताकि उन्हें सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड दिया जा सके। जिलेभर में बच्चों, युवाओं, महिलाओं व वृद्धों सहित पंजीयन होना है।
रिपोर्टर