
घर में घुस हजारों नगदी सहित मंगलसूत्र चोरी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 01, 2021
- 281 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
कुढ़नी थाना क्षेत्र के चन्डेश गांव में रविवार की रात एक घर में घुस चोरों ने बक्से में रखा मंगलसूत्र सहित हजारों रुपये नगद चोरी कर लिये। घटना की जानकारी घरवालों को सुबह हुई। थानाध्यक्ष जयप्रकाश राम ने बताया कि चोर बीती रात उक्त गांव निवासी राजेश राय के घर में पीछे से घुस चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं। मामले की जांच कर करवाई की जा रही है।
रिपोर्टर