पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

चैनपुर (कैमूर) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के केवा नाहर के पास से दो ड्राइवर समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया तथा साथ ही 2 पिकअप पशु को जिसमें दोनों मे 14 पशु लादे हुए थे। की  पुलिस ने पहले से  केवा नहर पर तस्करों का तलाश कर रही थीं की गाड़ी सुबह में ही बहुत ही तेज जफ्तार से आ रही थी की पुलिस को देख ड्राइवर ने भागने की कोशिश किया लेकिन पुलिस ने धार दबोच उसके  पास से 14 पशु  बरामद किया गया जहां और एक पशु को मृत पाया गया बता दें कि पिकअप  उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से अधौरा होते हुए भगवानपुर के रास्ते  होते चैनपुर लाया जा रहा था जो की केवा से तस्करों को गरफ्ता कर थांना लगा गया और  पूछताछ में अपना अपना सभी ने बारी बारी से नाम हंस लाल राम पिता रामसनेही राम खलियारी के पडरी उत्तर प्रदेश बताया जोकि एक गाड़ी का ड्राइविंग भी कर रहा था गाड़ी मालिक का नाम रुस्तम शाह पिता इलियास शाह ग्राम सिकंदरपुर चैनपुर कैमूर बताया दुशरी गाड़ी  नेशार साह पिता सहाबुद्दीन साह साकिम केवा  चैनपुर कैमूर बताया दोनों गाड़ी बिना नंबर प्लेट की थी भारत लाल पिता रामजीवन केशरी पिपराही उत्तर प्रदेश,युसुब साह पिता मुराद साह ग्राम शिकंदरपुर चैनपुर कैमूर हसनैन अंसारी पिता सागर अंसारी ग्राम जमुनिनार थांना अधौरा कैमूर का था बता दे की पशु  तस्कर सभी युवक है। और तस्करो को गिरफ्तार कर  न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट