
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सफाई को लेकर कैंपस का किया गया मापी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 04, 2021
- 310 views
चांद से सवांददाता अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट
चांद(कैमूर)।। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सफाई को लेकर कैंपस मापी किया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर जेई शुभम कुमार के द्वारा अस्पताल के अंदर एवं बाहरी कैंपस का मापी किया गया। जानकारी के अनुसार ऐसा माना जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के वास्तविक कैंपस से अधिक क्षेत्र का सफाई ठीकेदार राशि लेता है। कैंपस की वास्तविक जानकारी के लिए जिलाधिकारी ने मैंपिग का आदेश दिया है। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सफाई का कं ट्रेक्टर नीजी ठीकेदार को दिया गया है। उन्होंने ने कहा कि सरकार को संदेह है कि ठीकेदार वास्तविक कैंपस से अधिक राशि सरकार से वसूल करता है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सफाई का भुगतान कैंपस के वर्गफीट पर किया जाता है।
रिपोर्टर