एन एच दो पर बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारा टक्कर मौके पर ही हो गई दर्दनाक मौत
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 05, 2021
- 230 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलड़िया मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 2 पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों के द्वारा इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दुर्गावती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। वही आसपास के लोगों के द्वारा ट्रक का पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया गया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई सूचना मिलने के बाद चिखते पुकारते हुए परिजन दुर्गावती थाने पहुंचे। जहां पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। मृतक उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सुल्तानपुर गांव निवासी दुलारे पांडे का पुत्र विवेक पांडे बताया जा रहा है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने गांव से मोहनिया अपने रिश्तेदारी में जा रहा था जैसे ही उसकी बाइक कुल्हड़िया मोड़ से पहले पहुंची कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक युवक के गाँव में कोहराम मच गया वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
रिपोर्टर