
नवोदय विद्यालय चौरसिया के उप प्राचार्य ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय के बच्चों को किया पुरस्कृत
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 05, 2021
- 499 views
कैमूर(भभुआ)।। रामगढ़ प्रखण्ड के सहुका पंचायत के डहरक में जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के उप प्राचार्य उपेंद्र कुमार चौबे एवं अनिल कुमार सिंह द्वारा राजकीयकृत मध्य विद्यालय डहरक के बारह बच्चों को सामान्य ज्ञान,डिक्शनरी,कलम इत्यादि तथा विद्यालय को ग्लोब देकर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा ने बताया की इस तरह बच्चों एवं विद्यालय को सम्मानित किये जाने पर पूरा विद्यालय परिवार,जवाहर नवोदय विद्यालय का आभार व्यक्त करता है l उप प्राचार्य उपेंद्र कुमार चौबे ने विद्यालय के बच्चियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत, कार्यालय, विद्यालय परिसर, बागवानी, को देखकर कहा कि यह विद्यालय तो सरकारी विद्यालय का अलग स्वरुप प्रदर्शित कर रहा है,उन्होंने कक्षा अष्टम के बच्चों से विषयगत जानकारी प्राप्त किया साथ ही शिक्षण कार्य भी किया lउन्होंने अपने सम्बोधन में विद्यालय प्रबंधन,शिक्षक एवं छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका विद्यालय नवोदय विद्यालय से किसी मामले में कम नहीं lआप मेहनत एवं लगन के साथ अपनी पढ़ाई करें सफलता आपकी कदमों में होगी l उन्होंने बच्चियों के गीत से होकर विद्यालय को वाद्य यन्त्र देने का आश्वासन दियाl उक्त कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश कुमार ठाकुर ने पुरस्कृत छात्रों सत्यार्थी कुमार, पूजा,छाया,अमीषा, पुनिता आदि को सम्बोधित करते हुए उनसे और परिश्रम करने तथा आगे बढ़ने की सीख दी l उक्त कार्यक्रम में सी आर सी सी विजय कुमार सिंह,शिक्षक सर्वोत्तम सिंह, विनय कुमार, रविंद्रनाथ सिंह, धनप्रकाश,संजय कुमार, माया देवी,सुनीता,कुमारी,अनीता चौधरी,रजिया अंसारी इत्यादि उपस्थित रहे l
रिपोर्टर