फुटबॉल मैच के फाइनल में दल सागर ने यूपी के फतेपुर अंटवा को 6-1 गोल से हरा ट्रॉफी का विजेता बना

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

जायसवाल प्लस टू विद्यालय नुआंव खेल मैदान पर शनिवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बिहार के दल सागर और यूपी के फतेहपुर अंटवा के बीच मुकाबला हुआ। निर्धारित 45-45 मिनट के हुए इस मैच में शुरू से ही दल सागर के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, और मैच के पहले हाफ में ही अंटवा पर 2-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद शुरू हुए दूसरे हाफ में पुनः तीन गोल कर 5-0 से आगे रहे। मैच के अंतिम क्षण में अंटवा के खिलाड़ियों ने एक गोल मार अपनी प्रतिष्ठा बचाया। दर्शकों के उत्साह और आत्मविश्वास से लबरेज दल सागर के खिलाड़ी हमेशा आक्रामक रहे, जबकि अंटवा के खिलाड़ी रक्षात्मक खेल खेलते दिखे। इस तरह दल सागर ने अंटवा से 6-1 गोल से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। न्यू सपोर्टिंग क्लब नुआंव द्वारा आयोजित इस फाइनल मैच में रेफरी का कार्य मंसूर आलम ने किया। मैच का उद्घाटन स्थानीय गांव के पूर्व सैनिक श्यामनारायण यादव व फुटबॉल खिलाड़ी सगीर अहमद ने किया। कमेंट्री घनश्याम गोश्वामी ने किया। मौके पर हारून अंसारी, द्वरिका जायसवाल, गुड्डू जायसवाल, हाजी असरफ, इसरार खलीफा, प्रदीप सौंडिक सहित काफी संख्या में फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट