
वारंटी के घर 42 बोतल शराब और 500 ग्राम गांजा बरामद, पति-पत्नी गिरफ्तार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 07, 2021
- 339 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव से वारंटी को पकड़ने गई पुलिस ने 42 बोतल शराब और 500 ग्राम गांजा बरामद कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि जैतपुरा गांव निवासी परमात्मा साह और उसकी पत्नी मिना देवी पर पूर्व में शराब बेचने के केस को लेकर वारंट था। इसके साथ ही उसके द्वारा पुनः शराब बेचने की सूचना थी। जिसको लेकर रविवार की रात नुआंव थाने की पुलिस टीम ने उसके घर छापेमारी की। तलाशी के दौरान उसके घर से 750 एमएल एट पीएम की 8 बोतल, 200 एमएल का 34 पीस ब्लू लाइम देशी शराब तथा 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों पति-पत्नी को जेल भेजने की करवाई की जा रही है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी उसके घर छापेमारी कर शराब बरामद किया जा चुका है।
रिपोर्टर